IBPS: आईबीपीएस पीओ/एमटी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, 5208 पदों पर होगी भर्तियां

IBPS ने पीओ/एमटी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जो 01 जुलाई 2025 से 21 जुलाई 2025 तक चलेगी। जो उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, वे 21 जुलाई 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए अलग-अलग बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 5208 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। यह बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है।

ibps


कौन कर सकता है आवेदन? जानें पात्रता और आयु सीमा


IBPS पीओ/एमटी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Bachelor’s Degree) होना अनिवार्य है। चाहे उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हो, वह इस भर्ती के लिए योग्य होगा। इसके साथ ही, कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए क्योंकि बैंकिंग कार्यों में कंप्यूटर का उपयोग आवश्यक होता है।

जहां तक आयु सीमा की बात है, तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। यानी उम्मीदवार की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग तथा अन्य आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

कितना है आवेदन शुल्क? जानें अपनी श्रेणी के अनुसार पूरा विवरण 


श्रेणीआवेदन शुल्क (₹)
सामान्य (General)₹ 850/-
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)₹ 850/-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)₹ 850/-
अनुसूचित जाति (SC)₹ 175/-
अनुसूचित जनजाति (ST)₹ 175/-
दिव्यांग (PwD/PH)

₹ 175/-


उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा? जानिए टेस्ट पैटर्न और चयन के सभी स्टेप्स

Preliminary Examination 

IBPS पीओ/एमटी भर्ती 2025 की प्रारंभिक परीक्षा चयन प्रक्रिया का पहला चरण है। यह एक ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट होता है, परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं और कुल 100 अंक निर्धारित होते हैं। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी लागू होती है — हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाते हैं।

क्रम संख्यापरीक्षण का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय सीमा (प्रत्येक खंड के लिए)
1अंग्रेज़ी भाषा (English Language)303020 मिनट
2गणितीय क्षमता (Quantitative Aptitude)353520 मिनट
3तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)354020 मिनट
 कुल योग (Total)10010060 मिनट


Main Examination

IBPS पीओ/एमटी भर्ती की मुख्य परीक्षा चयन प्रक्रिया का दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण चरण है। यह परीक्षा दो भागों में होती है — ऑब्जेक्टिव टेस्ट (Objective Test) और डेस्क्रिप्टिव पेपर (Descriptive Paper)

भाग 1: ऑब्जेक्टिव टेस्ट

क्रम संख्यापरीक्षा का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय सीमा (प्रत्येक खंड के लिए)
1तार्किक क्षमता (Reasoning)406050 मिनट
2सामान्य / आर्थिक / बैंकिंग जागरूकता (General/Economy/Banking Awareness)355025 मिनट
3अंग्रेज़ी भाषा (English Language)354040 मिनट
4डेटा विश्लेषण एवं व्याख्या (Data Analysis & Interpretation)355045 मिनट
 (Total – Objective Test)145200160 मिनट


भाग 2: डेस्क्रिप्टिव टेस्ट

क्रम संख्यापरीक्षा का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय सीमा
5निबंध व लेखन (Essay and Comprehension)022530 मिनट


Interview

आईबीपीएस इंटरव्यू में उम्मीदवार के व्यक्तित्व, बैंकिंग ज्ञान, करेंट अफेयर्स और कम्युनिकेशन स्किल्स की जांच की जाती है।


आईबीपीएस पीओ/एमटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आईबीपीएस पीओ/एमटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक आवेदन पोर्टल ibps.in पर जाएं 
  • नए पोर्टल पर पहुंचने के बाद सबसे पहले "Click here for New Registration" विकल्प पर क्लिक करें और मांगी गई आवश्यक जानकारियां भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को बाकी जानकारी भरनी होगी और साथ ही अपनी फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान और लिखा हुआ डिक्लेरेशन भी अपलोड करना होगा।
  • अंत में उम्मीदवार तय आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Conclusion

आईबीपीएस पीओ/एमटी भर्ती 2025 के तहत कुल 5208 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए और आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया में तीन चरण होंगे — प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹850 और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए ₹175 निर्धारित है।

बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का यह एक अच्छा अवसर है, इसलिए समय पर आवेदन करें और तैयारी शुरू कर दें।  

Post a Comment

Previous Post Next Post