Realme P4 Pro : realme ऐसा कैसे कर सकता है, Full Specification

 Realme ने एक बार फिर से कम बजट में हम जैसे गरीब गेमिंग लवर्स के लिए कम बजट का स्मार्टफोन मार्केट में ले आए हैं, इस स्मार्टफोन की सेल 27 अगस्त से स्टार्ट हो जाएगी, 7000mAh एक धांसू दमदार बैटरी 80W के साथ, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4D curved display है जो 6500nite Peak Brightness तथा 7.68mm पतला है, प्रोसेसर बहुत ही दमदार है जो Snapdragon 7 Gen 4 है, लेकिन ये IP65 & IP66 Dust & Water Resistant के साथ देखने को मिलता है. Realme P4 Pro मे Ai के फीचर्स भर भर के दिए है जो काफी मजेदार हैं, ये फोन गेमिंग के लिए realme का सबसे बेस्ट मोबाइल फोन है आप इस स्मार्टफोन मे Pro Level की गेमिंग कर सकते हो.

realme p4 pro

Camera :

  • 50MP Primary (Sony IMX896) 
  • 8MP Ultra wide Angle Camera
  • 50MP Front Camera
Realme P4 Pro से 4K 60 FPS, 4K 30 FPS तक वीडियो शूट कर सकते हैं और Front कैमरा से भी 4K 30 FPS & 60 FPS तक वीडियो शूट कर सकते हो जिसका आउटपुट एक DSLR कैमरा की तरह सा लगता है.

Display :

  • 17.27cm (6.8 inch) AMOLED Flexible Screen
  • 4D Curved Display 
  • 60Hz - 144Hz Refresh Rate 
  • 6500nite Peak Brightness 
6.8 inch ( 10 bit ) की Amoled डिस्प्ले है जिसमें लगभग 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है जिसमें वीडियो देखने मे अच्छी लगती है. 

Battery :

  • 7000mAh Battery 
  • Lithium - ion Polymer Battery
7000mAh की लंबे समय तक टिकने वाली बैटरी है, जो आपके 2 दिन तक आराम से चल सकती है.

Memory :

  • 8GB & 128GB 
  • 8GB & 256GB
  • 12GB & 256GB 
यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है यदि आपको 8GB RAM & 128GB ROM या 12GB RAM & 256GB ROM को खरीद सकते हो.

Processor :

  • Snapdragon 7 Gen 4
  • Octa Core 
  • Android 15 
  • 3 Years Android OS Updates
  • 4 Years Security Patch Updates
इस स्मार्टफोन का Processor Snapdragon 7 Gen 4 है, जो काफी तगड़ा परफॉर्मेंस निकल कर देता है, इसी के साथ Realme 3 साल के एंड्रॉयड अपडेट, 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करता है. 

Conclusion : 

Realme P4 Pro का 8GB & 128GB वेरिएंट लगभग 25K का मिल रहा है और इससे ऊपर के वेरिएंट भी लगभग 2K के बढ़त के साथ मिल रहा है, और बैंक ऑफ़र्स लगाने के बाद थोड़ा और सस्ता हो जाता है. यदि आप गेमिंग के साथ साथ कैमरा फोन की तलाश कर रहे हो तो आपको Realme का ये स्मार्टफोन जरूर खरीदना चाहिए. 

और अधिक जानकारी के लिए : Click Here

इसी तरह की Tech News के Updates के लिए newsgyfi.in को फॉलो करिए.





Vivo V60 की Full Specification : Click Here 



Post a Comment

Previous Post Next Post